
नई दिल्ली। पीएम मोदी द्वारा 500 व 1000 की नोट अवैध करार देने के बाद से पूरे देश में नोट बदलने के लिए मारामारी मची हुई है। कहीं-कहीं पर तो बैंकों के बाहर भीड़ संभालने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। इसी क्रम में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पुराने 500 और हजार के नोट बदलने के लिए बैंक पहुंचे। संसद मार्ग स्थित स्टेट बैंक की ब्रांच में राहुल गांधी चार हजार रुपये के नोट बदलने के लिए पहुंचे।
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना कोई तैयारी अचानक 500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन लगा दिया, जिससे आम आदमी को भारी परेशानी हो रही है। स्टेट बैंक की ब्रांच पहुंचे राहुल ने कहा, ‘मैं यहां 4000 रुपये बदलने के लिए आया हूं, यहां भीड़ देखकर ये साफ है कि लोगों को परेशानी हो रही है’। उन्होंने कहा कि इस बुरे दौर में वो आम जनता के साथ हैं। वो भी आम जनता की तरह लाइन में खड़े होकर अपने नोट बदलेंगे। राहुल ने कहा कि यहां पर सूट-बूट पहने कोई नही है यहां जो भी हैं सब आम आदमी हैं इससे साफ लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नोट बंद करने के फैसले से आम आदमी को बहुत परेशानी हुई है।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी को इस व्यवस्था से जो दर्द हो रहा है वो दर्द पीएम को समझ नहीं आएगा। राहुल ने कहा कि सरकार आम आदमी की सहूलियम के लिए होनी चाहिए ना कि 15-20 लोगों के लिए हो।
राहुल ने कहा कि लोग घंटों से लाइन में खड़े हैं तो वो भी खड़े रहना चाहते हैं लेकिन उन्हें खड़े होने नहीं दिया गया और सीधे बैंक के अंदर भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि गरीब लोग मेहनत की कमाई लेकर दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए कि आखिर हो क्या रहा है।