अगले सख्त फैसले का ऐलान, पहली बार मोदी ने वजह का भी किया खुलासा

नोटबंदी के बादनई दिल्ली। नोटबंदी के बाद मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो योजनाओं को शुरू करने का ऐलान किया।

उन्होंने अर्थजगत की शीर्ष संस्थाओं की ओर से भारत को दी गई बेहतरीन रैंकिंग का भी खुलासा किया।

इस मौके पर पीएम ने उन पत्रों का भी जिक्र किया, जिनमें नोटबंदी से भी सख्त फैसले लेने का आग्रह किया गया।

पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरे पास कई लोगों ने पत्र लिखकर भेजे। उन पत्रों में लिखा कि मोदी जी थक मत जाना, रुक मत जाना और जितना कठोर कदम उठा सकते हो उठाना।’

नोटबंदी के बाद

माना जा रहा है कि देशवासियों के ऐसे पत्रों से पीएम मोदी का भी विशवास बढ़ा है। एक दिन पहले मोदी ने कहा भी था कि 30 दिसंबर के बाद भी सख्‍त फैसले लिए जाएंगे। मन की बात में मोदी ने इसका ऐलान भी अपने अंदाज़ में कर दिया है।

बता दें कि 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसला लिया गया था। मोदी ने कहा था कि 50 दिन में नोटों की दिक्कत खत्म हो जाएगी।

30 दिसंबर को 50 दिन पूरे हो रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने यह इशारा भी कर दिया है कि अब कालेधन और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ वो नई मुश्किल खड़ी करेंगे।

मन की बात में मोदी

सभी को मेरी क्रिसमस। जीसस ने न सिर्फ गरीबों की सेवा की, बल्कि गरीबों द्वारा की जाने वाली सेवा को भी प्रोत्साहित किया। असल मायने में यही सशक्तिकरण है।

आज मदन मोहन मालवीय का जन्मदिन है। उन्होंने आधुनिक शिक्षा को नई दिशा दी थी।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी आज ही है। देश के विकास में उनके योगदान को भूला नहीं जा सकता है।

लोग आज जानना चाहते हैं कि कैश से कैशलेस कैसे हुआ जा सकता है। लोग एक-दूसरे से सीख रहे हैं।

सरकार ने आज दो योजनाएं लॉन्च की हैं। ग्राहकों के लिए लकी ग्राहक योजना और छोटे व्यापारियों के लिए डिजि धन व्यापार योजना।

देश में 30 करोड़ लोग रूपे कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। खुशी यह कि इनमें से 20 करोड़ लोग गरीब परिवारों से आते हैं।

कैशलेस ट्रांसेक्शन 200 से 300% तक बढ़ा है। लोगों में इसके प्रति जागरूकता बढ़ी है।

कैशलेस इकोनॉकी को प्रोत्साहित करने के लिए असम सरकार को शुभकामनाएं।

नोटबंदी के बाद असंगठित क्षेत्र को कैशलेस से काफी फायदा मिलेगा। अब तक वेतन-भत्ते कैश में मिलने के कारण काफी शोषण होता था।

डिजिटल पेमेंट की योजना युवाओं के नए स्टार्टअप्स के लिए स्वर्णिम मौका है।

जो भी बिजनेसमैन डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देंगे, उन्हें इनकम टैक्स में भी कई फायदे दिए जाएंगे।

नोटबंदी की मुश्किलें लोगों ने झेलीं, लेकिन उन्हें पता है कि इन दिक्कतों के बाद राहत की सांस ली जा सकेगी।

कुछ लोगों ने मुझे पत्र लिखे, जिसमें नोटबंदी के बाद लोगों की दिक्कतों की बात लिखी गई।

एक के बाद एक नए फैसलों पर सवाल उठाए गए। इन फैसलों के पीछे सरकार थी। लेकिन ये फैसले मैंने इसलिए किए, ताकि भ्रष्‍टाचार को मिटाया जा सके।

देश भर में कालाधन रखने वाले पकड़े जा रहे हैं। आम लोग इनके राज खोल दे रहे हैं।

मैं विश्‍वास दिलाना चाहता हूं कि यह अंत नहीं, अभी तो बस भ्रष्‍टाचार को मिटाने की शुरुआत हुई है।

देश का विकास हमारा लक्ष्‍य है।

लोग जो अफवाहें फैला रहे हैं, उन पर ध्‍यान मत दीजिए।

हर फैसला राष्‍ट्रपति और उप राष्‍ट्रपति को भरोसे में रख कर किया गया है।

वर्ल्ड बैंक की रैंकिंग में भारत ने 19 रैंक की बढ़ोतरी हासिल की है, जबकि वर्ल्ड इको फोरम की ग्लोबल रैंकिंग में 32 रैंक की छलांग लगाई है।

15 साल बाद जूनियर हॉकी ने भारत ने वर्ल्ड कप हासिल किया है। इसके लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं।

हमारे खिलाडि़यों पर देश को गर्व है। भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैण्‍ड को हराने की भी शुभकामनाएं।

LIVE TV