
निर्भया गैंगरेप केस में एक बार फिर गुनहगारों की फांसी को टाल दिया गया है. मंगलवार को फांसी दी जानी थी लेकिन ठीक एक दिन पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि जब आरोपी पवन कुमार गुप्ता की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है, तो ऐसे में फांसी नहीं दी जा सकती है. इस फैसले पर बॉलीवुड ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. हिंदी सिनेमा के महान कलाकार और अपनी बेबाक राय रखने के लिए फ़ेमस ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘निर्भया केस। तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख। ‘दामिनी।’ बकवास है।’ ऋषि कपूर ने सनी देओल की फिल्म ‘दामिनी’ के डायलॉग का इस्तेमाल किया है । सनी देओल की यह फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी। फिल्म में घर में काम करने वाली एक नौकरानी के साथ रेप हो जाता है ।
इसके बाद उस घर की मालकिन यानी मिनाक्षी शेषाद्री नौकरानी को इंसाफ दिलाने के लिए कानून की लड़ाई लड़ती है । तब कोर्ट में सनी देओल यह डायलॉग बोलते नजर आते हैं । इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था । निर्भया मामले में कोर्ट के इस फैसले से कुछ अन्य सेलेब्रिटीज भी नाराज हैं ।
इसमें सोनल चौहान और कंगाना की बहन रंगोली चंदेल का नाम भी शामिल है । बता दें, कि ऋषि कपूर अब अपनी अगली फिल्म में जूही चावला के साथ नजर आएंगे । इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में कर रहे थे लेकिन तबीयत ठीक ना होने की वजह से वो मुंबई वापस लौट गए थे ।