
तिरूचिरापल्ली। तमिलनाडु: जिले में भ्रूण हत्या के एक कथित मामले में एक नाले में तीन भ्रूण मिले। मानापराई के निकट तुवारनकुरिची के निवासियों ने नाली में एक के बाद एक तीन भ्रूण़़ देखे जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने इन भ्रूणों को अपने कब्जे में ले लिया है और इस इलाके तथा आस पास के इलाकों के अस्पतालों में इनके बारे में पता लगाया जा रहा है।
यह भ्रूण़़ तो यह भी नहीं कह सकते कि मुझे बचा लो। फिर भी बेदर्दी से किसी ने इनको खत्म कर दिया और नाल्ाी में तैरने को छोड़ दिया।