
पुडुचेरी। पूर्व केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इसके साथ ही अब उनके नाम पर मुहर लगा दी गई है कि वह राज्य के 10वें मुख्यमंत्री होंगे। आपको बता दें कि नारायणसामी पिछले साल उन दिनों विवादों में आए थे जब एक वीडियो में उन्हें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चप्पलें उठाते देखा गया था।
नारायणसामी को मिला फल
ये घटना दिसंबर 2015 में हुई थी, तब नारायण सामी पुडुचेरी में ही राहुल के दौरे पर उनके साथ थे। इसी दौरान जब राहुल ने बाढ़ से प्रभावित एक इलाके में पानी पार करने के लिए चप्पल उतारी तो नारायणसामी ने उसे अपने हाथ में उठा लिया। इसके बाद 68 साल के नारायणसामी ने 45 साल के राहुल गांधी के सामने चप्पलें रखीं और कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बिना कुछ बोले चप्पलें पहन लीं। हालांकि बाद में इस घटना पर नारायणसामी ने अपना पक्ष भी रखा था। उन्होंने ये मानने से साफ मना कर दिया था कि उन्होंने राहुल की चप्पलें उठाई।
नारायणसामी के नाम का ऐलान
कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और महासचिव मुकुल वासनिक ने यहां नवनिर्वाचित विधायकों के साथ विचार-विमर्श कर इस फैसले की घोषणा की।
कांग्रेस ने 16 मई को हुए मतदान में डीएमके के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। पुडुचेरी की 30 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 15 सीटें और डीएमके को दो सीटें मिली हैं। चूंकि यहां मुख्यमंत्री पद के तीन दावेदार थे, लिहाजा मुख्यमंत्री चुनने में देरी हुई। मुख्यमंत्री के तीनों दावेदारों में पूर्व मुख्यमंत्री वी. वैथिलिंगम, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ए. नमासिवायम और नारायणसामी शामिल थे।
इस दौरान फैसले में हो रही देरी को लेकर नामासिवायम के समर्थकों ने नारेबाजी और ईस्ट कोस्ट रोड पर बसों पर पथराव किया। नारायण सामी पार्टी के महासचिव भी हैं, और उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था। अब वह किसी वर्तमान विधायक के इस्तीफा देने के बाद उसकी जगह से चुने जाएंगे।
ऑल इंडिया एन. आर. कांग्रेस (एआईएनआरसी) को आठ सीटें मिली हैं, जबकि एआईडीएमके को चार सीटें मिली हैं। इसके अलावा एक स्वतंत्र उम्मीदवार भी निर्वाचित हुआ है।