नारायणपुर में नक्सली विस्फोट, एक जवान शहीद

नारायणपुरनारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार सुबह नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में एक जवान शहीद हो गए, जबकि दो घायल हो गए।

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने आईएएनएस को बताया कि करेल घाटी में जन समस्या निवारण शिविर और सड़क सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। इन स्थलों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। बुधवार सुबह एक आईडी विस्फोट हुआ, जिसकी जद में आने से एक जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

विस्फोट के बाद पुलिस चौकसी बढ़ी दी गई है। नक्सलियों की तलाश की जा रही है।

LIVE TV