नाटो की सेना के डर से घुटनों पर आये IS के खूंखार आतंकी, इस्लामिक स्टेट का आखिरी किला भी ध्वस्त…
एक समय पर खौफ का पर्याय बन चुके इस्लामिक स्टेट यानी IS को नाटो की सेना ने घुटने के बल लाकर खड़ा कर दिया है।
बता दें कि ये खूंखार आतंकवादी नाटो की सेनाओं से इतना ज़्यादा डर गए हैं कि अब ये लाइन लगाकर सरेंडर कर रहे हैं।
आईएस के आतंकवादियों को नाटो और सीरिया डेमोक्रेटिक फ़ोर्स ने संयुक्त अभियान चलाकर नेस्तनाबूत कर दिया है।
इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले सीरिया के बागूज कस्बे को शुक्रवार को मुक्त करा लिया गया।
जहां पहले आईएस के आतंकी सेनाओं को देखते ही उनपर हमला करते थे वहीं अभी की स्थितियां ये है कि आतंकी इतने ज्यादा डरे हुए हैं कि वो सेना के सामने आकर खुद सरेंडर कर रहे हैं।
दरअसल वो जानते हैं कि अगर उन्होंने सरेंडर नहीं किया तो उनका अंजाम क्या होने वाला है और यही डर उन्हें सरेंडर करने के लिए मजबूर कर रहा है।
बता दें कि कभी बात बात पर लोगों की गर्दन धड़ से अलग करने वाले आईएस की हालत ऐसी हो गयी है कि इन्हें ट्रकों में भर-भर कर सरेंडर करवाया जा रहा है।
लोगों ने सुझाये बुलेट ट्रेन के ऐसे ऐसे नाम, जिन्हें पढ़कर आपको आयेगी शर्म…
इन लोगों को 36 ट्रकों में भरकर इनके परिवार के साथ रवाना किया गया है।
बता दें कि आईएस उस वक्त सबसे पहले चर्चा में आया था जब इसने एक पत्रकार को अगवा करके उसकी हत्या कर दी थी और इसके बाद ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहा और अब इस्लामिक स्टेट खत्म हो गया है।