लड़के नही सांप दिवाने हैं इस लड़की के

उत्‍तराखंड। पिछले दिनों एक लड़के ने यह दावा किया था कि एक नागिन उसे रात को आकर किस करती है। वहीं अब एक लड़की ने दावा किया है कि सांप उसके पीछे पड़े हैं। वह जहां भी जाती है सांप उसके पीछे आ जाते हैं। उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के देवड़ाली गांव की रहने वाली संगीता नाम की इस लड़की के पीछे सांप पड़े हैं।

2

लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले संगीता के ससुर ने घर में घुसे एक सांप को मार दिया था। उसके बाद से ही जब भी संगीता अकेली होती है सांप उसके आसपास मंडराने लगते हैं। घर ही नहीं, संगीता कहीं बाहर भी अगर अकेले जाती है तो सांप वहां भी पहुंच जाते हैं।

एक महीने में ही पांच बार संगीता को सांप डस चुका है। डसे जाने के तुरंत बाद इलाज मिलने के कारण हर बार संगीता की जान बचती रही है। गांव के लोगों ने इस समस्या से निपटने के लिए संगीता के घर के पास शिव मंदिर भी बनवाया, लेकिन इसका भी कोई असर नहीं हुआ। फिलहाल संगीता को उसके ससुराल वाले अकेले नहीं छोड़ रहे हैं।

इसके उलट एक मामला यूपी के बांदा जिले का है यहां खुद को बचपन से शादीशुदा समझने वाली माया नाग के नाम का सिंदूर भरती है और उसे पूरा विश्वास है कि जल्द ही उसके पति के साथ उसका मिलन होगा। माया कहती है कि फिलहाल उसका पति इस मृत्युलोक में उसके परिवार के मोह में फँसा हुआ है और उससे सारी शक्तियाँ छीनी जा चुकी हैं।

अपने पूर्व जन्म की कहानी सुनाते हुए वह कहती है कि द्वापर युग के दौरान वह एक खाई में गिर गई थी तब किसी बाबा ने गोपाल नामक नाग को उसकी मदद के लिए भेजा था, तभी से उन दोनों में प्रेम हो गया था। परंतु शादी न हो पाने की वजह से उसने आत्महत्या कर ली थी। और तब से आज तक अपने साथी को पाने के लिए भटक रही है।

LIVE TV