नशे में धुत्त सिपाहियों ने अधिवक्ता को किया लहूलुहान
लखनऊ। इंदिरानगर में एक अधिवक्ता ने थाने के नशे में धुत्त सिपाहियों पर उसकी पिटाई का आरोप लगाया है। आरोप हैं कि शराबी सिपाहियों ने पहले तो उसे बेवजह भद्दी भद्दी गालियां दी और विरोध करने पर असलहे की बट से मारकर घायल कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
नशे में धुत्त सिपाहियों पर कार्यवाही
पेशे से अधिवक्ता मधुकर वर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह अपने रिश्तेदारों को छोड़ने इंदिरानगर के मुंशी पुलिया के पास आया था। वापस जाते समय वह मुंशी पुलिया चौराहे के पास रुक गया और चाय पीने लगा। वही पर इंदिरानगर थाने के दो सिपाही सुधीर सिंह व प्रेमप्रिय पाण्डेय भी मौजूद थे। दोनों सिपाही नशे की हालत में धुत्त थे। पहले तो कांस्टेबल सुधीर ने पीड़ित को भद्दी भद्दी गलियां दी और जब उसने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर बेतहाशा पीटना शुरू कर दिया। इतने में जेब में लगे सरकारी पिस्टल को निकाल सुधीर ने अधिवक्ता के सर पर बट से हमला कर घायल कर दिया और भाग गए। पीड़ित अधिवक्ता ने दोनों सिपाहियों के विरुद्ध तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। थानाध्यक्ष इंदिरानगर नोवेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि पीड़ित की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।