नवरात्रि में अपनाएं ये पांच उपाय, धन की समस्या होगी दूर

शारदीय नवरात्रि का आज पांचवां दिन है। इस बार नवरात्रि नौ की जगह आठ दिन के होंगे। देवा मां का ये पर्व 14 अक्टूबर को महानवमी के दिन खत्म हो जाएगा। ये वो दिन होते हैं जब लोग माता रानी की उपासना कर सुख समृद्धि की मनोकामना मांगते है। वहीं, नवरात्रि का ये पर्व आपकी आर्थिक किस्मत को भी बदल सकता है। अगर आप भी अपने जीवन की आर्थिक स्थिति को मजूबत करना चाहते हैं तो नवरात्रि में ये पांच नियम जरूर अपनाएं जो वास्तु शास्त्र से जुड़े हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो पांच नियम…

खुशियों के प्रवेश के लिए दरवाजे पर लगाएं ये चीजें, मिलेगा लाभ -  find-these-things-gain-on-the-door-to-enter-happiness

घर के मुख्य दरवाजे पर बनाए स्वास्तिक

नवरात्रि के इस पर्व में घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाए। ऐसा करने से घर में शुखहाली आती है। जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। साथ ही घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

आम के पत्तों का तोरण और उससे जुडी हुई मान्यता - Youngisthan

आम और अशोक के पत्तों की माला बांधे

स्वास्तिक के अलावा घर के मुख्य द्वार पर आम और अशोक के पत्तों की माला बना कर बांधे। इससे घर के अंदर नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता।

धर्म: तुलसी-शालिग्राम विवाह में मिलेगा वरदान - Dharam: Be blessed during  Tulsi Shaligram Vivah - Dharma AajTak

तुलसी का पौधा लगाएं

तुलसी का पौधा काफी लाभकारी माना जाता है। ऐसे में घर में तुलसी का पौधा लगाने से रोग-दोष घर में नहीं आते हैं और परिवार में खुशहाली रहती है।

नवरात्रि में अखंड ज्योति का महत्व: नहीं जानते होंगे ये खास बात, जानें क्यों  है जरूरी | News Track in Hindi

मंदिर में अखण्ड ज्योति जलाएं

नवरात्रि के दिनों में अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित करने से सुख-सौभाग्य में वृद्ध होती है। इसलिए अखण्ड ज्योति को जलाएं। ध्यान रखें कि अखण्ड ज्योति को कभी भी सीधे जमीन पर नहीं रखना है। माता की ज्योति को लकड़ी के पट्टे या चौकी पर आसन बिछा कर रखें।

How to clean and disinfect home during Coronavirus | ऐसे करें अपने घर को  सैनिटाइज्ड, यहां जानें प्रोसेस | Hindi News, देश

घर में साफ सफाई का रखें ध्यान

नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा का पृथ्वी पर आगमन होता है। वे अपने भक्तों के कष्ट दूर करती है। इसलिए इन दिनों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

LIVE TV