नरम पड़ा चीन, अब इस मुद्दे पर होगी दोनों देशों की नजर

भारत चीन के बीच अगले दौर की बातचीत से पहले ड्रैगन का रुख नरम पड़ा है। पूर्व की सहमति पर उसने पैंगोंग झील से कुछ नावों को भी हटा लिया है। वहीं फिंगर 4 की रिजलाइन पर से भई चीनी सेना की मौजूदगी काफी कम हो गयी है।

गौरतलब है कि बॉर्डर पर टोटल डिसएंगेजमेंट की शर्तें तय करने के लिए दोनों देशों को बीच लेफ्टिनेंट जनरल की बातचीत जल्द ही होने वाली है। इससे पहले पूर्वी लद्दाख से लगी सीमा पर 5 मई के दौरान उस समय तनाव बढ़ गया था जब पैंगोंग त्सो में दोनों सेनाएं टकरा गयी थीं। इस हिंसक झड़प के बाद कई सैनिक घायल हो गये थे। वहीं एलएसी पर तीन और जगहों पर दोनों देश की सेनाएं आमने सामने आ गयी थीं।

फिलहाल अब मिलिट्री कमांडर लेवल की बातचीत में अब दोनों देशों का फोकस पैंगोंग त्सो और डेप्संग से सेना के हटाने पर होगा।

अमिताभ और अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

LIVE TV