नया साल लेकर आया है Whatsapp में नया बदलाव, अब से इन डिवाइसेज में नहीं कर सकेंगे इसका इस्तेमाल
साल 2020 अपने अंजाम की ओर बढ़ रहा है और 2021 नए इस्तकबाल के साथ दस्तक देने को है। आने वाला नया साल आपके लिए बेहतर होगा, ऐसी उम्मीद तो लगाई ही जा सकती है लेकिन बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जो कि बदलने की ओर हैं। बता दें कि रातों-रात कलैंडर के साथ ही कई और चीजें भी बदलने वाली हैं जो आपके जीवन से जुड़ी हुई हैं। यदि आप इन होने वाले बदलावों को नहीं जानते तो आपके लिए यह अच्छा होगा की आप इसे जान लें। जैसे ही 1 जनवरी आती है कई अहम नियमों में भी बदलाव हो जाएगा। इसी कड़ी में 1 जनवरी से Whatsapp के नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेगा। तो आइए विस्तार से जानते हैं उन अहम बदलावों के बारे में।
• इन डिवाइसेज पर गायब हो जाएगा व्हाट्सएप
1 जनवरी से कुछ मोबाइल डिवाइसेज पर वॉट्सऐप चलना बंद हो जाएगा। दरअसल वॉट्सऐप कुछ फोन मॉडल्स पर अपना सपोर्ट बंद कर रहा है। सबसे पहले तो वॉट्सऐप उन डिवाइसेज पर बंद होगा, जिनका ऑपरेटिंग सिस्टम काफी पुराना है। मिसाल के तौर पर अगर आपके फोन में एंड्रॉयड का 4.0.3 या उससे कम वाला वर्जन है तो WhatsApp चलाने के लिए नया फोन लेना होगा।
इस ऑपरेटिंग पर चलने वाले प्रमुख मॉडल्स में शामिल हैं HTC Desire, LG Optimus Black, Motorola Droid Razr और Samsung Galaxy S2। अगर आप iPhone यूजर हैं और आपके फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 9 या उससे पहले का है तो अब वॉट्सऐप नहीं चलेगा। iPhone 4 और उससे पहले के मॉडल इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। हालांकि iPhone 4S, iPhone 5, iPhone 5S, iPhone 5C, iPhone 6, and iPhone 6S को iOS 9 पर अपडेट कर सकते हैं।