नए साल पर बाजार में दस्तक देंगी ये Scooty, जानें इनकी खुबिया
बीते साल कंपनियों ने अपने कई बेहतरीन प्रोडक्ट बाजार में उतारे। इसके अलावा अब कंपनियों पर उभरते सेगमेंट में बढ़ने के साथ साथ इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी ध्यान केंद्रित करने का बोझ है। फिलहाल दोपहियां वाहन निर्माता कंपनियां 2019 में अपने जिन स्कूटर को लांच करने की तैयारी में है आइए बताते हैं उनसे जुड़ी सारी जानकारी।
Hero Maestro edge 125
हीरो का इस समय बाजार में माइस्ट्रो काफी चर्चित स्कूटर है। जो बढ़िया डिजाइन और शानदार माइलेज से लैस है। हीरो मोटोकॉर्प ने पहली बार Maestro 125 को 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। इस स्कूटर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह माइस्ट्रो का स्पोर्टी मॉडल होगा।
नए माइस्ट्रो एज 125 में यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, स्टैंड इंडिकेटर्स, आई3एस स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि कंपनी ने इसमें पहले वाला ही 125 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 8.7 बीएचपी की पावर और 10.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
अनुमानित लांच : 2019 की पहली तिमाही
अनुमानित कीमत : 60,000 रुपए एक्सशोरूम
Tvs Jupiter 125
टीवीएस कंपनी का 125 सीसी सेगमेंट में एनटॉर्क काफी पसंद किया जाता है। हालांकि मौजूदा Jupiter की भी बाजार में काफी डिमांड है। खबरों की मानें तो टीवीएस जल्द भारत में Jupiter का 125 सीसी का वर्जन पेश करने जा रही है। जो जाहिर है इसकी बिक्री में इजाफा करने में मददगार होगा। इस स्कूटर में फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन दिया जा सकता है। जो बीएस6 एमिशन नॉर्म्स पर खरा उतरेगा।
जब अनुष्का शर्मा के गाने पर प्रेग्नेंट महिला ने डॉक्टर के साथ लगायें जमकर ठुमके
अनुमानित लांच : 2019 अंत तक
अनुमानित कीमत : 55,000 रुपए एक्सशोरूम
Okinawa i-Praise
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Okinawa ने पिछले साल प्रेज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया था। जिसके बाद अब इसका नया वर्जन Okinawa i-Praise लांच होने के कयासे लगाए जा रहे हैं। इस स्कूटर की बुकिंग कंपनी ने 5000 रुपए में शुरू की। इस स्कूटर की खासियत यह है कि इसमें डिटैचेबल बैटरी दी गई है, जिसे आसानी से निकाल कर कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। ओकिनावा स्कूटर एक बार की चार्जिंग में150-180 किमी तक चल सकता है।
अनुमानित लांच : जनवरी 2019
अनुमानित कीमत : 78,000 रुपए एक्सशोरूम
Aprilia Storm
2018 के आॅटो एक्सपो में अप्रिलिया स्टॉर्म 125 शोकेस किया गया था। जो कंपनी के पहले से मौजूद अप्रिलिया SR का फंकी मॉडल है। नया स्कूटर मैट पेन्ट स्कीम के साथ नए बॉडी ग्राफिक्स से लैस है। लुक्स में यह स्कूटर SR 125 जैसा ही होगा। वहीं बदलाव के तौर पर इसमें सीबीएस, छोटे अलॉय व्हील्स, चंकी टायर्स आदि दिए जाएंगे। इस स्कूटर में SR वाला ही 125 सीसी का इंजन दिया जाएगा। जो 9.4 बीएचपी की पावर और 9.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
अनुमानित लांच : 2019 की पहली तिमाही
अनुमानित कीमत : 65,000 रुपए एक्सशोरूम
Um Chill 150
अमेरिका की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यूएम मोटरसाइकल्स प्रमुख रूप से बाइक्स बनाने के लिए जानी जाती है। लेकिन अपनी दमदार बाइक्स के साथ-साथ कंपनी अब बेहतरीन स्कूटर भी लांच करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स की मानें तो यूएम का पहला स्कूटर चिल 150 होगा। जिसका लुक रेट्रो होगा। नया स्कूटर 150 सीसी सेगमेंट में उतारा जा सकता है। जिसका मुकाबला मुख्य तौर पर वेस्पा से हो सकता है।
अनुमानित लांच : 2019 की तीसरी तिमाही
अनुमानित कीमत : 90,000 रुपए एक्सशोरूम