
महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ियों में शुमार हैं। इन्होंने ऐसे कई रिकार्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल है। आए दिन ये किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। अब इनकी चर्चा का कारण है स्टार प्लस चैनल। दरअसल उनका एक वीडियो चैनल पर आया है, जिसमें उन्होंने अपनी जर्सी बदल दी है।
आपने इन्हें हमेशा ही नीले रंग की टीशर्ट में देखा होगा, जिसके पीछ धोनी और उनका नम्बर ‘7’ लिखा रहता है और विराट की टीशर्ट पर उनका नाम और नम्बर लिखा रहता है।
लेकिन इस वीडियो में इन्होंने जो जर्सी पहनी है उसपर इनका नाम लिखा ही नहीं है। एक की जर्सी पर लिखा है ‘देवकी’ और दूसरे पर सरोज। वीडियो में एक पत्रकार धोनी से पूछता है कि आपने यह कैसी टीशर्ट पहन रखी है। इस पर आपका नाम तो लिखा ही नहीं है। इस बात पर धोनी जवाब देते हैं कि यह मेरी मां का नाम है ‘देवकी’।
इसके बाद एक सवाल फिर पूछा जाता है कि क्या इसके पीछे कोई खास वजह है, तो वह जवाब देते हैं कि इतने सालों से वह अपने पिता के नाम की टीशर्ट पहन रहे थे तब आपने नहीं पूछा कि इसके पीछे क्या कारण है। उनका यह जवाब मिलते ही सन्नाटा छा जाता है और लोग तालियां बजाने लगते हैं।
दरअसल यह पूरा वीडियो स्टार प्लस की टैग लाइन को प्रमोट करता है। स्टार प्लस की टैग लाइन है ‘नई सोच’, जिसको प्रमोट करने के लिए धोनी ने अपनी टीशर्ट पर मां का नाम लिख दिया है जो फेमिनिज्म को आगे बढ़ाता है।
यही नहीं, इस कैम्पेन में ऐसे ही कई क्रिकेट स्टार शामिल हो रहे हैं। विराट ने अपनी मां ‘सरोज’ के नाम की टीशर्ट पहन रखी है और रहाणे ने अपनी मां सुजाता की टीशर्ट पहन रखी है।
देखें वीडियो-
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=FxE3o8crEes]