धूं-धूं कर जलता रहा हेलीकॉप्टर, चारों तरफ अफरा-तफरी, कई नेताओं ने हादसे पर जताया दुख
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को एक बड़ा हदासा हुआ है। जहां वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे।
हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है। फिलहाल यह मालूम नहीं चल पाया है कि वायुसेना का हेलीकॉप्टर मौसम खराब होने के कारण क्रैश हुआ या फिर किसी तकनीकी खराबी के कारण। भारतीय वायुसेना ने भी इस घटना पर ट्वीट कर पुष्टि की है कि जनरल रावत इस हेलीकॉप्टर में सवार थे। इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं इस दुर्घटना पर नेताओं ने दुख जताया है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “चॉपर में मौजूद सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोग सुरक्षित हों इसकी उम्मीद कर रहा हूं। जल्दी ठीक हो जाएं इसके लिए दुआ करता हूं।”
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी इस दुर्घटना से सदमें में हैं। उन्होंने ट्वीट किया, “सीडीएस बिपिन रावत जी को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर हैरान हूं। सभी सुरक्षित हों, इसके लिए दुआ करता हूं।”
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, कुन्नूर से बेहद दुखद खबर आ रही है। आज पूरा देश सीडीएस बिपिन रावत और उनके परिवार के सदस्यों सहित जहाज पर सवार लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता है। साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।
हादसे का वीडियो –