दो PRD जवानो की चाकूओ से गोद कर बेरहमी से हत्या
एजेन्सी/बाराबंकी- शहर के डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक की प्रधान शाखा में सुरक्षा में तैनात दो पी आर डी जवानो की चाकूओ से गोद कर की बेरहमी से हत्या, बैंक में लूट के इरादे से घुसे लॉकर न खुल पाने से असफल हुए बदमाश, पचास लाख से भी ज्यादा था बैंक में कैश।