
हैदराबाद। दो हजार का नया नोट अभी पूरी तरह से लोगो के हाथ में पहुंचा भी नहीं कि कुछ जुगाड़ी लोगो ने इसका भी फर्जी नोट बनाने का तरीका खोज निकाला।
दरअसल यह मामला है तेलंगाना का जहां सोमवार को दो युवकों को कथित तौर पर 2,000 रुपये के नोट की रंगीन प्रति चलाने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया। घटना महबूबाबाद जिले के कुरावी मंडल की है।
पुलिस के अनुसार, प्रदीप नाम के एक युवक ने 200 रुपये का पेट्राल भरवाया था और उसके लिए 2,000 रुपये का नोट दिया था, जो इसकी रंगीन प्रति थी।
पेट्रोल पंप के कर्मचारी को हालांकि इसे देखते ही संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के वहां पहुंचने पर युवक को नोट सहित उनके हवाले कर दिया गया।
महबूबाबाद ग्रामीण पुलिस ने युवक से पूछताछ की और उसके दोस्त अनिल को भी हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने यह जानने के लिए उनके घरों में छापेमारी की कि कहीं वे नए नोटों की और प्रतियां बनाने में तो शामिल नहीं हैं।