दो रॉ एजेंट पकड़ने का दावा पाकिस्तान ने किया
एजेंसी/ कराची : पाकिस्तान ने एक बार फिर दावा किया है कि दक्षिणी सिंध प्रांत से राॅ के दो एजेेंटों को पकड़ा गया है। न्यूज़ इंटरनेशनल द्वारा जानकारी दी गई है कि आतंकवाद निरोधक विभाग के एसएसपी नवीद ख्वाजा ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान थट्टा से राॅ के एजेंओं को पकड़ा गया।
इस मामले में पाकिस्तान पुलिस ने कहा कि पकड़े गए आरोपी राॅ के एजेंट है। इन लोगों की पहचान सद्दाम हुसैन और बाचाल के तौर पर हुई। दरअसल इन पर आरोप लगाया गया कि ये मछुआरों के तौर पर पाकिस्तान में दाखिल हुए।
इन दोनों को भारत ने कोड उपलब्ध करवाया था। अब इस मामले में पाकिस्तान द्वारा जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने भारत पर कथिततौर पर जासूसी किए जाने की मांग की थी।