दो भाइयों की गजब दास्तान, ‘लव’ बन गया मौत का फरमान
कानपुर। कानपुर के गोविन्द नगर क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दो भाई के बीच विवाद के चलते एक भाई ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर खुदखुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक खुदकुशी करने वाले युवक का नाम अनूप (20) है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
रायबरेली में मचा हडकंप, जगह-जगह लगे सोनिया गांधी के लापता होने वाले पोस्टर
दोस्त की तरह रहते थे दोनों भाई
जानकारी के मुताबिक दोनों भाई गुजैनी आई ब्लॉक में अपनी माँ प्रभा शर्मा के साथ रहते थे। प्रभा के पति श्याम सुन्दर की 4 साल पहले मौत हो चुकी है। दोनों भाई प्राइवेट नौकरी करते हैं। अनूप और मयंक दोनों में खूब पटती थी। दोनों साथ-साथ रहते थे। इतना ही, नही दोनों साथ में नौकरी भी करते थे।
दरअसल दोनों भाई एक ही लड़की को पसंद करते थे। जब दोनों को इस बारे में जानकारी हुई तो दोनों में विवाद हो गया जिसके चलते एक भाई ने खुदखुशी कर ली।
एक ही लड़की को दे बैठे दिल
मामला तब शुरु हुआ जब एक ही लड़की से दोनों भाइयों को प्यार हो गया। जानकारी के मुताबिक अनूप और मयंक दबौली में रहने वाली किसी लड़की को पसंद करते थे। अनूप की उस लड़की से अक्सर फोन पर बात भी होती थी यह जानने के बाद भी मयंक उस लड़की से एक तरफ़ा प्यार करने लगा।जिसको लेकर अनूप की उस लड़की और अपने ही भाई मयंक से झगडा होने लगा था।
रेलवे ट्रैक पर मिला शव
नीतू ने कहा, ”रविवार को हमारी छुट्टी थी और मैं घर ही था। शाम साढ़े 5 बजे एक लड़के ने बताया – झांसी रेलवे लाइन पर अनूप ने सुसाइड कर लिया है। मैं फौरन दौड़कर मौके पर पहुंचा तो देखा, मेरे भाई की बॉडी 2 टुकड़ों में पटरियों के बीच पड़ी हुई थी और कुछ ही देर में पुलिस भी आ गई।”
कॉल सेंटर में आतंकी छिपे होने की सूचना पर मचा हड़कंप, STF ने की घेराबंदी
खुद ही ट्रैक से हटाया भाई के शरीर के टुकड़े
नीतू के मुताबिक एक ट्रेन मेरे भाई की बॉडी के ऊपर से गुजरकर गई। यह मुझसे देखा नहीं गया। दूसरी ट्रेन फिर आ रही थी, मैंने फौरन उसकी बॉडी को रेलवे ट्रैक से हटाया। गोविन्द नगर इंस्पेक्टर रणवीर सिंह ने कहा, ”एक युवक ने झांसी रेलवे ट्रैक पर सुसाइड किया है। उसके बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सुसाइड की वजह अभी खुलकर सामने नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है।”