देहात कोतवाली की पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, छोटे लाल हत्याकांड का हुआ पर्दाफाश
एजेन्सी/बहराइच। अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि दिनांक 27.03.2016 को मृतक छोटे लाल के भाई श्री राम पुत्र जोगीराम गुप्ता निवासी भंगहा बाजार, थाना भिन्गा, जनपद श्रावस्ती द्वारा थाना कोतवाली देहात में मु0अ0सं0-517/16, धारा-302/201 पंजीकृत कराया गया था। मुकदमे के तत्काल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा पुलिस टीम गठित की गयी थी अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देशन में दिनांक 29.03.2016 को गठित पुलिस टीम द्वारा साहस दिखाते हुए गोण्डा मार्ग पर प्रातः 4:50 बजे अभियुक्त मेराज, सूरज गुप्ता, संगीता व घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल, घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल तथा मृतक का मोबाइल एवं अभियुक्तगण के दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर फुटहा कालोनी के आवास नं0-223 से आलाकत्ल गड़ासा (बोगदा) हथोड़ी व मौके से खून भी बरामद किया गया। बताते चलें कि दो दिन पूर्व मृतक छोटे लाल का शव मिला था। अभियुक्तों के द्वारा सिर सहित धड़ को थाना कोतवाली देहात के रसूलपुर के पास रेलवे लाइन के किनारे नहर में तथा पैर दोनक्का के पास रेलवे लाइन के किनारे छिपाने के लिए फेंक दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में मृतक के भाई श्री राम द्वारा थाना कोतवाली देहात में मृतक की पत्नी संगीता देवी उसके साले पिन्टू तथा मेराज पुत्र अज्ञात निवासी छोटी बाजार के ऊपर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात विद्या सागर वर्मा निरीक्षक कोतवाली देहात जय नरायन शुक्ला एस0आई0यू0टी0, कोतवाली देहात अजय कुमार तिवारी एच0सी0पी0, थाना कोतवाली देहात बीरबल, कां0 राकेश कुमार, कां0 संजय सिंह, कां0 मिथिलेश कुमार, कां0 संजीव सिंह, महिला कां0 भावना तिवारी थाना कोतवाली देहात शामिल रहे। पुलिस टीम के इस साहसिक कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा 5,000 रूपये के पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया।