सेंसेक्स ने भारी रफ़्तार, मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार
मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10 बजे 104.87 अंकों की मजबूती के साथ 28,110.24 पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 32.85 की बढ़त के साथ 8,656.90 पर कारोबार करते देखे गए।
यह भी पढ़ें : न कोई डॉक्यूमेंट न ही वेरिफिकेशन बस एक अंगूठा और सिम एक्टिवेट
देश के शेयर बाजार का हाल
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 72.27 अंकों की मजबूती के साथ 28,061.79 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.8 अंकों की बढ़त के साथ 8,648.85 पर खुला।
यह भी पढ़ें : पहली बार हवा साफ़ करेगी यूनिलीवर
आज के शुरुआती कारोबार में रुपया, दो पैसे की मजबूती के साथ 66.83 पर है। घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बीच निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली के कारण ऐसा हुआ है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में नरमी से भी रुपए को समर्थन मिला है।
इससे पहले, रुपया गुरुवार को 13 पैसे की गिरावट के साथ 66.85 पर बंद हुआ था।