देश का पहला कंडोम का शोरूम
एजेन्सी/भारत में जहां कुछ लोग खुलेआम सेक्स की बातें करने को पाप समझते हैं उन्हें बता दें कि देश में पहला कंडोम शोरूम खुल गया जो उन लोगों की मान्यताओं को चुनौती दे रहा है जो सेक्स को एक गलत नजरिए से देखते हैं. अगली स्लाइड में देखें कहां खुला है देश का पहला कंडोम शोरूम.
गोवा में देश का पहला कंडोम शोरूम खोला गया है. जब से ये शोरूम खुला है तब से अब तक यहां महिलाएं पुरषों के मुकाबले ज्यादा विजिट कर रही हैं.
देश में सेफ सेक्स की को बढ़ावा देने के लिए मूडस ने यह कंडोम शोरुम खोला है. इस शोरूम में आपको कंडोम के कई फ्लैवर और उनसे जुड़ी जानकारी भी मिल जाएगी.
इस कंडोम शोरूम से न्यूलीमैरिड कपल और हमारे देश के युवाओं को काफी कुछ जानकारियां मिल सकेंगी. आज के समय में सेक्स के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के चलते कई युवतियां प्रेग्नेंट हो जाती हैं.
इस शोरूम में आकर आप कंडोम खरीदने के साथ ही उसे या सेक्स से जुड़ी कोई बात का जवाब पा सकते हैं.
शोरूम में आपको सेक्स से होने वाली इंफेक्शन और कई परेशानियों के हल भी मिल जाएंगे.