
न्यूयॉर्क: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजॉस अपनी पत्नी मैकेंजी बेजॉस से तलाक लेकर अलग रहेंगे. जेफ बेजॉस ने पत्नी से तलाक की खबर को अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया.
उन्होंने लिखा कि वह पत्नी को तलाक दे रहे हैं. दोनों के बीच 25 साल पहले शादी हुई थी. ब्लूमबर्ग के अनुसार, बेजॉस के पास 137 अरब डॉलर की संपत्ति है. जेफ ने अमेजन की स्थापना 1994 में की थी.
बेजॉस ने लिखा, ”जैसा कि मेरे परिवार के सदस्य और नजदीकी मित्र जानते हैं, प्यार भरे एक लंबे समय और तलाक की प्रक्रिया के बाद, हमने सहमति से तलाक लेने का फैसला लिया है. हम आगे भी दोस्तों की तरह जीवन बिताएंगे.”
बता दें कि मैकेंजी बेजॉस अमेजन की पहली कर्मचारी थीं. अमेजन शुरू होने के पहले दोनो के बीच डी.ई शॉ में मुलाकात हुई थी. मैकेंजी एक उपन्यासकार भी हैं. उन्होंने द टेस्टिंग ऑफ लूथर अलब्राइट और ट्रैप्स सहित कई किताबें लिखी हैं जो कि काफी प्रचलित है.
आधार कार्ड बनवाने और सही कराने के लिए देने होंगे इतने रूपए
जेफ बेजॉस इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर शख्सीयत हैं और उनकी कुल दौलत 112 बिलियन डॉलर है.