
टीवी सीरियल दीया और बाती हम की एक्ट्रेस पूजा शर्मा के घर फिर से किलकारियां गूंज उठी हैं। पूजा शर्मा ने हाल ही में दूसरी बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी उनके पति पुष्कर पंडित ने सोशल मीडिया पर दी है।

तस्वीर में पूजा की बड़ी बेटी वियाना भी दिख रही हैं। जो अपनी बहन को देखकर बेहद खुश नजर आ रही हैं। पुष्कर पंडित ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘मेरी दो प्यारी एंजेल्स, इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं मांग सकता था। वियाना अपनी छोटी बहन का स्वागत कर रही हैं।’

तस्वीर शेयर करने पर पूजा को उनके फैंस ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं। इससे पहले साल 2017 में पूजा ने बेटी वियाना को जन्म दिया था। पूजा अक्सर सोशल मीडिया पर बेटी की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
पूजा शर्मा ने पिछले साल 22 फरवरी 2016 में शो तू मेरा हीरो के निर्देशक पुष्कर पंडित से शादी की थी। बता दें कि शादी से पहले दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया। तू मेरा हीरो के सेट पर ही दोनों की मुलाकात हुई थी।
पूजा के करियर की बात करें तो उन्हें टीवी शो रुक जाना नहीं से पॉपुलरिटी मिली थी। आखिरी बार वो शो दीया और बाती हम में पूर्वा के किरदार में नजर आईं। उनका किरदार निगेटिव था। इसका अलावा उन्होंने शो सांची में भी दमदार किरदार निभाया था।