
दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4099 नए मरीज मिले हैं। वहीं इन 24 घंटों में कोरोना से एक1 मरीज़ की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों संख्यां 10,986 हैं। वहीं, कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6.46% पर पहुंच गया है। बता दें कि 18 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले और सबसे ज़्यादा पॉजिटिविटी रेट दर्ज हुआ हैं।

इससे पहले दिन में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 80 फीसदी से ज्यादा केस ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट के हैं। साथ ही उन्होंने विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि एक सप्ताह में मामले काफी बढ़ेंगे, लेकिन यह एक अनुमान है।
जैन ने कहा था कि तीन प्रयोगशालाओं से मिली 30-31 दिसंबर की जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट के अनुसार 84 प्रतिशत नमूनों में ‘ओमिक्रोन’ की पुष्टि हुई हैदिल्ली में जब से ओमिक्रोन आया है तब से तेज़ी से मामले बढ़ रहे हैं। लोगों में बहुत मामूली लक्षण है। मामले बढ़ रहे हैं लेकिन लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ रहे हैं। दिल्ली में अभी स्थिति ठीक है।