दिल्ली के नया बाजार में धमाका, एक शख्स की मौत
दिल्ली के नया बाजार इलाके से धमाके की खबर है। इस धमाके पर एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि पांच घायल हुए हैं। यह किस तरह का धमाका है और इसकी वजह क्या है, इसका खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि नया बाजार इलाका दिल्ली के चांदनी चौक का सबसे व्यस्ततम इलाका है।
खबरें आ रही हैं कि यह एक सिलेंडर ब्लास्ट या पटाखों से हुआ धमाका है। एहतियातन एंटी टेरर विंग मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
चश्मदीदों के मुताबिक, धमाके की आवाज काफी तेज थी। लेकिन यह समझ नहीं आया कि धमाके की वजह क्या थी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना तब हुई जब एक व्यक्ति अपने सिर पर पटाखों से भरा बक्सा लेकर जा रहा था। आशंका है कि बीड़ी की चिंगारी उड़ने से बक्स में रखे पटाखों में धमाका हुआ और इसे ले जा रहे व्यक्ति की मौत हो गई।