दाल की जमाखोरी के खिलाफ इनकम टैक्स ने की छापेमारी

pulses-seized_5683991601dabएजेंसी/ नई दिल्ली : एक बार फिर से दाल की जमाखोरी का मामला सामने आया है। दाल की कीमतों में हो रही वृद्धि को रोकने के लिए और जमाखोरों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के लिए इनकम टैक्स विभाग ने गुरुवार को कई जगहों पर छापेमारी की। आयकर विभाग ने देशभर में दाल के कारोबारियों के यहां छापेमारी की।

देश भर में कुल 22 जगहों पर छापेमारी की गई। सुबह 9 बजे से ही कार्रवाई शुरु हो गई। ये छापेमारी इंदौर, दिल्ली व मुंबई में की गई। दाल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर सरकार ने कार्रवाई का संकेत दिया था। बीते 1 माह में अरहर की दाल के दाम में 30 प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं, चना और उड़द की दाल के दामों में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। चने के दाल के दाम में मार्च में 20% तक बढ़ोतरी हुई है। खाद्द मंत्री राम विलास पासवान ने दाल की बढ़ती कीमतों पर चिंता जताते हुए चना के वायदा कारोबार पर पाबंदी लगाने की चेतावनी दी थी।

LIVE TV