दर्शकों को स्टेडियम जाकर मैच देखने पर है प्रतिबंध लेकिन कुंभ में लाखों श्रद्धालुओं को छूट: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

देश भर में एक बार फिर कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है, और मामलें तेजी से सामने आ रहे है। इस समस्या को देखते हुए एक बार फिर पाबंदिया बढ़ाई जा रही हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज  के आखिरी तीन मैच के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में जा कर मैच देखने से रोक लगा दी गई है।

अब भारत इंग्लैंड सीरीज के आखिरी तीन T20 मुकाबले बिना दर्शक के ही खेले जाएंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस फैसले को लेकर मोदी सरकार पर तंजा कसा है, और कहा कि हजारों दर्शकों को स्टेडिय में आने पर रोक लगा दिया गया है, लेकिन उत्तराखंड में लाखों श्रद्धालुओं को कुंभ आने की पूरी छूट दे दी गई है।

कांग्रेसी वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होने ट्वीट में लिखा, ”कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण T20 क्रिकेट मैच दर्शकों को स्टेडियम में आ कर देखने से मना कर दिया गया है, लेकिन कुंभ में लाखों श्रद्धालुओं को उत्तराखंड में छूट दिया गया है।धन्यवाद।”

भारत और इंग्लैड के मैच के दौरान देखा गया की कई दर्शक बिना मास्क के मैच देख रहे है,और स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाईं रहे हैं। स्टेडियम में दर्शक कोरोना बचाव संबंधी नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, जिसके कारण गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने दर्शकों के स्टेडियम में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जिन दर्शकों ने आखिरी तीन मैचों के टिकट को बुक करा लिया था उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। दर्शकों के पैसे को लौटाने के लिए पॉलिसी बनाई जाएगी। जीसीए की ओर से कहा गया कि 16,18 और 20 मार्च को होने वाले टी20 मैच बिना दर्शकों का होगा।

LIVE TV