
नियामे। नाइजर की राजधानी नियामे में टैंकर ट्रक में धमाका होने से 58 लोगों की मौत हो गई। ट्रक पलटने के बाद भीड़ उसमें से लीक हो रहा तेल जमा करने लग गई उसी समय उसमें धमाका हो गया।

अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने सोमवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के समीप आरएन1 मार्ग पर रविवार रात को हुए धमाके से जले हुए ट्रक के टुकड़े, मोटरसाइकिलें और मलबा सड़क पर फैल गए। आग लगने से आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा।
प्रेजीडेंसी ने एक बयान में कहा कि धमाके में 58 लोगों की मौत हो गई।
एक स्थानीय व्यापारी ने कहा, ‘‘मोटरसाइकिल चालक और लोग ट्रक के आसपास थे जब अचानक उसमें धमाका हो गया। मैंने कम से कम 40 लोगों को मृत देखा।’’
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोग ट्रक से लीक हो रहे पेट्रोल को जमा करने की कोशिश कर रहे थे तभी धमाका हो गया।
सांप ने डसा तो बदले में बुजुर्ग ने भी उसे काटा, दोनों की दर्दनाक मौत
नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मदोउ इस्सोफोउ ने राजधानी में अस्पताल में कुछ घायलों का हाल चाल जाना।





