एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का नया घर बना श्रीलंका….
एजेंसी/बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल बिहारी बाला एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जो की अक्सर ही सोशल मीडिया साइट्स पर अपने चाहने वालो के साथ में जुडी रहती है. तथा दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अपने फैन्स के साथ लगातार जुड़ी रहती हैं। पर्सनल और प्रोफेशनल बातें वो सभी के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी के तहत सोनाक्षी ने ट्विटर पर एक फोटो को पोस्ट किया है।
सोनाक्षी ने इसके साथ में लिखा है कि अब से दो दिन के लिए यही होगा मेरा नया घर। बता दे की सोनाक्षी सिन्हा अपनी फिल्मों की शूटिंग में बीजी है. तथा सोनाक्षी सिन्हा ने यह जो फोटो है वह श्रीलंका से शेयर किया है। सोनाक्षी ने लिखा ‘अब यहां हूं। कमरे से ऐसा नजारा है।
अगले दो दिन के लिए श्रीलंका ही घर होगा।’ जल्द ही सोनाक्षी की दो फिल्में नजर आएगी जिनका नाम है ‘अकीरा’ व फ़ोर्स-2′ जिसमे हमे अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का एक्शन अवतार नजर आएगा. यह पहला मौका होगा जब ‘दबंग गर्ल’ बड़े परदे पर एक्शन करती नजर आएंगी। ‘फोर्स 2’ में सोनाक्षी के साथ जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।