दबंगों ने चुनावी रंजिश के चलते बरसायीं गोलियां, एक की मौके पर मौत और एक घायल

Report – R.B.Dwivedi/Etah

खबर एटा से है जहाँ जैथरा थाना क्षेत्र के गाँव भिड़ईया मधुबन गांव में चुनावी रंजिश के चलते नामजद लोगों ने घर में घुस कर बेख़ौफ़ होकर फायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और एक 14 माह के आशु मासूम बच्चे को गोली लगने से गंभीर घायल हुआ है .

जिसको जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहाँ उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। गंभीर हालत के चलते उसे आगरा एसएन मेडीकल रेफर कर दिया गया है।

दबंगों ने मारी गोली

पूरा मामला थाना जैथरा क्षेत्र के गांव भिड़ईया मधुबन गांव का है जहा प्रधानी के चुनाव की पुरानी रंजिश के चलते नामजद दबंग लोगों ने घर में घुस मारपीट करते हुए बे ख़ौफ़ होकर जमकर फायरिंग कर दी.

जिसमें एक 14 माह के बच्चे सहित 2 लोगों को गोली जा लगी जिससे ये मासूम बच्चा घायल हो गया और वही एक व्यक्ति ज़ितेन्द्र को गोली लगने से एक उसकी मौके पर ही मौत हो गई, और 14 माह के एक बच्चे को गोली लगने से घायल हो गया।

अब अगर भवन निर्माण की सूचना नगर पालिका को नहीं दो पड़ेगा भारी… चुकानी होगी यह कीमत

फायरिंग की घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया, और मौके पर तनाव जारी है,पुलिस के आलधिकारीयो सहित पहुँचा भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया है.

वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचते ही घायल मासूम बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कर दिया जहा उसका उपचार चल रहा है। और चिकत्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे आगरा हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

 

LIVE TV