थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया

download (18)हापुड़ देहात थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर तीन शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार। पांच बाइकों सहित अन्य सामान बरामद। चोरी के वाहन OLX पर डालकर करते थे सेल। इस तरह की वारदात से ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों पर लगा प्रश्नचिन्ह। आपको बता दे कि ये तीनो शातिर चोर जनपद हापुड़ के रहने वाले है। ये चोर बाइक चोरी करने के बाद olx पर उससे मिलती जुलती बाइक को सर्च करके उस बाइक का नंबर व वाहन स्वामी का पूरा ब्यौरा प्राप्त कर उसके रजिस्ट्रेसन नंबर के फर्जी कागजात व वाहन स्वामी की फर्जी आईडी बनाकर फिर उस चोरी की बाइक पर उक्त असली बाइक का नंबर डालकर olx पर अपने फोन से अपलोड कर olx पर बेचते थे। 

LIVE TV