उपहार में मिले ये समान कर देते हैं कंगाल
हमारे समाज में सभी लोग हर शुभ अवसर पर एक-दूसरे को तोहफा देते हैं. ऐसा माना जाता है कि तोहफा शुभ कामनाओं का प्रतीक होता है. लेकिन किसी से गिफ्ट लेने से पहले उस गिफ्ट के बारे में जान लें. क्योंकि कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो हमें जीवन में कंगाल बना सकती हैं. अगर आप किसी को तोहफा दे रहे हैं तो उसे बाघ, चीता की फोटो और मूर्ति और डूबते हुए जहाज की फोटो अथवा चाकू,छुरी जैसे नुकीले सामान,परफ्यूम,काले रंग के कपड़े,रुमाल और घड़ी आदि न दें.
क्योंकि हम तोहफा किसी को उसे स्पेशल फील कराने के लिए देते हैं. लेकिन अगर आपको पता नहीं है तो आपके द्वारा दिए गए कुछ तोहफों की वजह आपके दोस्त और रिश्तेदार कंगाल हो सकते हैं. इसलिए आप कभी अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को इन बताई गई चीजों को उपहार में न दें.
वास्तु के अनुसार शनिवार के दिन अपने मित्रों से लेन-देन न करें और न ही उनसे बहस करें. अगर आप अपने मित्र को कभी भी काले रंग की वस्तुएं भेंट न करें और न ही उनसे लें. क्योंकि काला रंग राहु को आकर्षित करता है जिसे दोस्ती के लिए शुभ नहीं माना जाता.
इस बात का हमेशा ध्यान रखें की सूर्यास्त के वक्त बाहरी व्यक्ति को किसी भी तरह की भेंट न दें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको धन की हानि हो सकती है विशेषकर दूध, दही और प्याज नहीं देना चाहिए. इनसे घर की सुख-समृद्धि चली जाती है.