BSF ने खाने की शिकायत करने वाले तेज बहादुर पर बनाया रिटायरमेंट का दबाव !

तेज बहादुर यादव का वीडियोनई दिल्ली: हाल ही में भारतीय सेना के कई सैनिकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर आधिकारियों से खुद को प्रताड़ित किए जाने का दुख लोगों को सुनाया था. इनमें बीएसएफ में तैनात तेज बहादुर यादव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हुआ था, जिसमे उन्होंने सुरक्षाबलों के मेस में खाने की क्वालिटी पर सवाल खड़ा किया था. लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. बीएसएफ ने तेज बहादुर यादव की वीआरएस की अर्जी खारिज कर दी है. इस बीच, तेज बहादुर यादव की पत्नी ने बीएसएफ पर आरोप लगाते हुए कहा है उन्हें रिटायरमेंट लेने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट भारत में क्यों माना जाता है धर्म?, बेंगलुरु टी-20 में 6 साल के बच्चे ने दिया ‘जवाब’

तेज बहादुर यादव का वीडियो बनेगा उनके रिटायरमेंट की वजह !

बीएसएफ ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए वीआरएस की अर्जी खारिज कर दी है. बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अर्जी पर फैसले की जानकारी 30 जनवरी को दी गई

सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में तेज बहादुर यादव ने आरोप लगाया था कि बीएसएफ जवानों को मिलने वाली दाल और परांठे की क्वालिटी बेहद खराब होती है. कई बार जवानों को 11 घंटे बर्फ में खड़ा रहने के बाद भूखे पेट सोना पड़ता है. यादव का दावा था कि जवानों को मिलने वाले राशन में सीनियर अफसर धांधली कर रहे हैं. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए थे.

हालांकि तेज बहादुर के इस आरोप को बीएसएफ ने अपने प्राथमिक रिपोर्ट में सिरे से खारिज किया था. मामले की अंतिम रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. लेकिन बीएसएफ ने गृह मंत्रालय को बताया है कि 29वीं बटालियन के किसी दूसरे जवान ने यादव के आरोपों की तस्दीक नहीं की थी.

LIVE TV