दिलशान ने वनडे और टी-20 क्रिकेट को कहा अलविदा

तिलकरत्ने दिलशानकोलम्बो: श्रीलंका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने गुरुवार को एकदिवसीय क्रिकेट और टी-20 इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

दिलशान ने कहा कि वह आस्ट्रेलिया के साथ दाम्बुला में रविवार को होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच के बाद इस फॉरमेट में नहीं खेलेंगे। जबकि 9 सितंबर को कोलंबो में वे अपना आखिरी टी-20 मैच खेलने मैदान पर उतरेगें।

पूर्व एकदिवसीय कप्तान दिलशान ने 1999 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था।

39 साल के दिलशान ने अब तक अपने देश के लिए 329 मैचों में 10,248 रन बनाए हैं। वह 10 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले चौथे श्रीलंकाई और विश्व के 11वें बल्लेबाज हैं।

तिलकरत्ने दिलशान दूसरे ऐसे श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 150 रनों से ऊपर की तीन पारियां खेली हैं। वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शतक लगाने वाले दूसरे श्रीलंकाई और विश्व के पांचवें बल्लेबाज हैं।

LIVE TV