हवाई हमले में 24 आतंकवादी ढेर
काबुल। अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में तालिबान के ठिकानों पर अफगानी युद्धक विमानों के हमले में कम से कम 24 आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सरकार के एक बयान के मुताबिक कि हेलमंड प्रांत में तालिबान के मुख्यालयों पर गुरुवार को किए गए हवाई हमलों में नाद अली जिले के संगठन प्रमुख काको तथा 23 अन्य आतंकवादी मारे गए।
बयान में उन दावों को खारिज किया गया है, जिसके मुताबिक युद्धक विमानों ने तालिबान के एक कैदखाने को निशाना बनाया, जिसमें कई बंधक भी मारे गए।
बता दें अफगानिस्तान ने पिछले कुछ दिनों ने इस संगठन के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, और इनके खिलाफ अफगानी सेना का अभियान जारी है।