ताजनगरी को बारिश का इंतजार, जाने तीन दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

जुलाई के आखिरी दिनों में मानसून ने ताजनगरी को कुछ राहत दी है। मंगलवार-बुधवार आधी रात से गरज और चमक के साथ ताजनगरी में रिमझिम बारिश शुरू हुई जो सुबह तक चली। रात दो बजे तेज हवाएं चली और बिजली चमकने लगी।

इस दौरान टोरेंट पावर ने एहतियात के तौर पर शहर की बिजली काट दी जो सुबह छह बजे तक शहर के विभिन्न इलाकों में बहाल हो सकी। बुधवार सुबह तक कई जगह तेज और कुछ जगह रिमझिम बारिश होती रही।
सुबह 8:30 बजे तक 25.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे और रिमझिम बारिश होने के आसार हैं। झमाझम बारिश के लिए फिलहाल ताजनगरी को इंतजार करना होगा।

LIVE TV