तमंचे के बल पर महिला से गैगरेप            

rapeattemptरामपुर तमंचे के बल पर महिला से गैगरेप करने के मामले मे पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दजँ कर ली है म् ढापांडे के एक गाँव निवासी महिला का कहना है कि उसके मामा कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ले मे रहते है वह  कुछ दिन पहले अपने घर से किसी सवारी से सिविल लाइस आ गई थी उसके बाद महिला मामा के यहाँ जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी इस दौरान महिला के जान पहचान के दो युवक उसको मामा के घर छोड़ने का कहकर अपने साथ बाइक पर बैठाकर कोठी खास बाग मे ले गए आरोप है कि इसके बाद दोनों लोगों ने तंमचे के बल महिला से रेप किया महिला के शोर मचाने पर आस पास के लोगों आता देखकर आरोपी भाग गए बाद मे महिला सिविल लाइस थाने पहुँच गई जहाँ उसने पुलिस को सारा मामले बताया लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दजँ नहीं की इसके बाद उसने मामले की शिकायत sp से की जहा उहोंने महिला थाने की पुलिस को रिपोर्ट  दजँ करने के आदेश दिए इसके बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ गैगरेप करने की रिपोर्ट दजँ कर ली है पुलिस आरोपी की तलाश मे जुटी है …. वही एक बड़ा सवाल है cm के आदेश की पुलिस ने उड़ाई