तब्बू ने जताई इस कलाकार के साथ फिर काम करने की इच्छा, बोलीं-जल्द एक फिल्म बनाएं’

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू ने 92.7 बिग एफएम के शो ‘बिग एमजे ऑफ द वीक’ में कहा, “मेरे पास गुलजार के लिए संदेश है, कृपया कर जल्द ही एक फिल्म बनाएं और मुझे उसमें कास्ट करें.

 

अगर आप एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे नहीं रख सकते तो अपनी असिस्टेंट रख लें.” इस शो में तब्बू आरजे (रेडियो जॉकी) बनीं और अपनी फिल्मों एवं किरदारों के बारे में बातचीत की. हाल में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म ‘अंधाधुन’ में डार्क रोल निभाने के लिए तब्बू की काफी प्रशंसा हुई.

Bollywood ActressTabu,Gulzar

एक्ट्रेस तब्बू, दिग्गज गीतकार व फिल्मकार गुलजार के साथ फिर से काम करना चाहती हैं. तब्बू ‘माचिस’ और ‘हू तू तू’ नामक फिल्मों में गुलजार के साथ काम कर चुकी हैं.

इसके अलावा, ‘हैदर’ और ‘फितूर’ में तब्बू ने नकारात्मक किरदार को बखूबी निभाया था. तब्बू ने कहा, “मुझे ग्रे कैरेक्टर बहुत दिलचस्प लगते हैं. यह एक अलग सफर है क्योंकि आप किरदार के बारे में अलग-अलग चीजें जानते रहते हैं.” अभिनेत्री के अनुसार, नकारात्मक किरदार निभाना भी एक तरह का रोमांस है. तब्बू ने कहा, “मैं नहीं जानती कि जिस तरह के रोल मैंने निभाए हैं, आप उसे एक जैसा कहेंगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह बुरी बात है.”

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज पर मुख्य कोच रमेश पोवार ने लगाया ये संगीन इल्जाम

उन्होंने कहा, “मैं मानती हूं कि अगर इस चीज को मेरे द्वारा पहचाना जाता है और अगर लोग जानते हैं कि वह आपको किसी चीज से पहचान सकते हैं तो यह बड़ी उपलब्धि है. मैं नहीं समझती कि इसमें कुछ गलत है. मुझे बहुत खुशी है कि ऐसे रोल मुझे मिले और लोग उसे मुझसे जोड़ते हैं.”

LIVE TV