
वाशिंगटन। अमेरिकी प्रेसीडेंट चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हुई और डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन को हार का सामना करना पड़ा। महिलाओं को लेकर अतिसंवदेनशील बयान देने वाले ट्रंप के लिए कई महिलाएं न्यूड हो चुकी हैं। चुनाव के दौरान विरोध प्रदर्षन करते हुए एक बार सैकडो महिलाओं ने अपने कपड़े उतारकर विरोध भी जताया।
ट्रंप की चाहत बेटी को किस करना
डोनाल्ड के बयान अपनी बेटी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे। जिसको लेकर उनका विरोध हुआ। बेटी को लेकर उन्होंने ऐसे बयान दिए जिसको लेकर सब चैक जाएंगे। उन्होने कहा कि वह ऐसा कोई भी मौका नहीं होता ज बवह बेटी को किस करने से चूके। उनके मुताबिक अगर वह उनकी बेटी न होती तो ……., आप समझ ही गए होंगे कि क्या बोले होंगे इसके आगे।
पत्नी हो चुकी हैं न्यूड
इनकी पत्नी की मलेनिया की भी कवर फोटो एक मैगजीन में छपी थी। जिसमें पैसों और चर्चा के चक्कर में वह एकदम न्यूड हो गई है। माॅडलिंग कर चुकी डोनाल्ड की पत्नी सबके सामने कवर फोटो पर आने के लिए अपने पूरे कपडे उतार चुकी हैं