अमेरिकी डॉलर में गिरावट दर्ज

डॉलरन्यूयॉर्क। अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले गिरावट रही। यह गिरावट कमजोर महंगाई दर के आंकड़ों की वजह से दर्ज की गई। समाचार एजेंसी के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिग में सोमवार को यूरो 1.1754 डॉलर के मुकाबले 1.1825 डॉलर रहा जबकि ब्रिटिश पाउंड 1.3143 के मुकाबले चढ़कर 1.3193 डॉलर रहा।

आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7989 डॉलर से 0.7990 डॉलर बढ़ गया। विश्लेषकों का कहना है कि देश में हालिया राजनीतिक अनिश्चितता की वजह से डॉलर पर दबाव रहा है।

यह भी पढ़ें : एयर इंडिया पर भूत का साया, चिट्ठी लिख अधिकारियों को दी जानकारी

यह भी पढ़ें :आयरन टैबलेट खाने से 24 बच्चे बीमार

यह भी पढ़ें : PM मोदी असम रवाना, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वे

 

LIVE TV