डॉक्टर निकला अनपढ़, महिला मरीजों का बनाता था अश्लील वीडियो  

 

 

अश्लील वीडियोलखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां पर एक झोलाछाप डॉक्टर महिला मरीजों का अश्लील वीडियो बनाते पकड़ा गया। इश्तियार नाम का डॉक्टर इलाज के लिए आने वाली महिलाओं का चुपके से अश्लील वीडियो बनाता था।

इस डॉक्टर की काली करतूतों का भंडाफोड़ तब हुआ जब एक पीड़ित स्थानीय महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिस पर कर्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को पकड़ कर जेल भेज दिया। बजरडीहा निवासी पीड़िता ने बताया कि रात में पेट में तेज दर्द हुआ तो शौहर के साथ डॉक्टर के यहां दवा लेने गई। डॉक्टर ने शौहर को एक तेल दिया और पैर के नीचे से पूरा कपड़ा उठाकर तेल मलने को कहा। तभी मुझे शक हुआ तो मैंने अपने शौहर से कहा कि जरा देखो कहीं कैमरा आदि तो नही लगा। जब उन्होंने देखा तो ऊपर पटरे पर मोबाइल रिकार्डिंग पर रखा था। हमने चोरी से मोबाईल से चीप निकाल कर मोबाईल वैसे ही रख दिया और जब घर आकर देखा तो उसमें कई और महिलाओं का भी अश्लील वीडियो क्लिप मिला।

वहीं इस पूरे मामले में आरोपी डॉक्टर  इश्तियार ने खुद को निर्दोष बताया लेकिन डॉक्टरी की डिग्री नहीं होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि वह कहीं कंपाउंडर था और बाद में उसने अपना खुद का क्लिनिक खोल लिया और सर्दी, जुखाम, बुखार, पेट दर्द आदि का इलाज करने लगा।

 

LIVE TV