यूपी में जल्द भर्ती होंगे डॉक्टर, चार हजार पदों के लिए जल्द जारी होगी विज्ञप्ति
लखनऊ। लखनऊ समेत प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में करीब 4000 डॉक्टरों की भर्ती का प्रस्ताव तीन महीने से लोक सेवा आयोग के पास है, लेकिन भर्ती नहीं हो पा रही है। ऐसे में प्रदेश सरकार डॉक्टरों की भर्ती के लिए तीन नए मॉडलों पर विचार कर रही है।
इसके मुताबिक मेडिकल कॉलेजों में कैंपस प्लेसमेंट, सीधे इंटरव्यू और महानिदेशालय स्तर पर विज्ञापन जारी कर भर्तियां करने की तैयारी है। इन प्रस्तावों को मंजूरी के लिए कैबिनेट की हां का इंतजार है। इसके बाद इनमें से किसी एक मॉडल पर भर्तियां शुरू कर दी जाएंगी।
गौर करने वाली बात तो यह है कि हाल ही में प्रदेश में डेंगू और टायफाइड जैसी बीमारी की कई मामले भी सामने आए है। ऐसे में अक्सर देखने को मिला है कि इन मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर्स की कमी होती रही है। प्रदेश की अखिलेश सरकार ने हाल ही उन्नाव में अपनी रथयात्रा के दौरान वहां की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा था कि अब जल्द से जल्द एम्बुलेंस सेवा आपके घर की दहलीज पर होगी।
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि हाई कोर्ट ने डॉक्टरों की भारी कमी के बावजूद भर्तियां न होने पर गहरी नाराजगी जताई थी। इसके बाद विभाग ने अपनी तरफ से जल्द भर्ती के तीन प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिए।
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस करके निकलने वाले स्टूडेंट्स को उनके कॉलेजों में जाकर पीएमएस ज्वाइन करने का मौका दिया जाएगा। यही नहीं यह भी विकल्प है कि अगर कोई एमबीबीएस डिग्रीधारक अपने डॉक्युमेंट्स लेकर सीधे महानिदेशालय आ जाए तो उसका वहीं पर इंटरव्यू लेकर तैनाती दे दी जाए।
साथ ही यह भी प्रस्ताव है कि महानिदेशालय भी बड़े पैमाने पर भर्तियों के लिए लोक सेवा आयोग पर निर्भर रहने के बजाय अपने स्तर पर विज्ञापन जारी करे और ऑनलाइन आवेदन लेकर भर्तियां कर लें।