डेनमार्क में पढ़ाई का एक बेहतरीन ऑप्शन है
एजेंसी/डेनमार्क की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी में से एक है यूनिवर्सिटी ऑफ कोपनहेगन, जिसका स्थान क्यू एस वर्ल्ड रैकिंग में 45 वां है. इस यूनिवर्सिटी की खासियत यह है कि बहुत सारे बेस्ट कोर्सेज डैनिश भाषा के अलावा जर्मन और अंग्रेजी भाषा में भी उपलब्ध हैं.
डेनमार्क के लगभग सभी विश्वविद्यालयों में जॉब ओरियेंटेड और रिसर्च से संबंधित कई कोर्स कराए जाते हैं. यहां दो तरह की बैचलर डिग्रीयां ऑफर की जाती हैं. पहली प्रोफेशनल बैचलर डिग्री, जिसमें पढ़ाई प्रोफेशन ट्रेनिंग पर केंद्रित रहती है. वहीं, दूसरी बैचलर डिग्री, जिसमें चयनित विषय के बारे में विशेष जानकारी देकर स्टूडेंट्स को रिसर्च के लिए प्रेरित किया जाता है.
यहां आप बैचलर डिग्री के अलावा मास्टर डिग्री से जुड़े कई कोर्स कर सकते हैं. मास्टर डिग्री की अवधि दो साल है. यही नहीं विदेशों से आनेवाले प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप भी दी जाती है. हालांकि यहां रहना स्टूडेंट्स के लिए थोड़ा महंगा साबित हो सकता है क्योंकि ज्यादातर यूनिवर्सिटीज में रहने की सुविधा नहीं है. बाहर से आए स्टूडेंट्स को या तो कैंपस के आस-पास के रेजिडेंस हॉल्स में रहना होता है या अन्य स्टूडेंट्स के साथ मिलकर अपार्टमेंट शेयर करना होता है.
डेनमार्क में पढ़ाई के लिए जाने से पहले स्टूडेंट्स को रेजिडेंस परमिट के लिए आवेदन करना होता है. आवेदन करने के लिए आपको साबित करना होगा कि आपने वहां की किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया है अौर सेमेस्टर की फीस भी जमा कर दी है. इसके अलावा इंग्लिश, जर्मन या स्वीडिश भाषा में से कोई एक भाषा आना अनिवाार्य है.