
मुम्बई। डियर जिंदगी का टीजर टेक 3 रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म की तस्वीरों में आलिया और कुणाल रोमांस करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं फिल्म में बॉलीवु़ड स्टार शाहरुख खान और आलिया भट्ट एक दूसरे के साथ मस्ती करते भी नजर आएंगे।
इस टीजर में शाहरुख खान आलिया को समंदर से कबड्डी खेलना सिखाते नजर आ रहे हैं। टीजर के पहले भी जिंदगी के कर्इ सबक देते हुए शाहरुख खान इस फिल्म में नजर आ रहे थे। शाहरुख खान के नजारे वाला सीन फिल्म के टीजर टेक 1 में जारी किया गया है।
फिल्म की डायरेक्टर गौरी शिंदे ने लुक्स और टीजर को लेकर खास प्लानिंग की है। दर्शकों के लिए पहले टेक 2 जारी किया गया था अब यह टेक 3 जारी किया गया है।
टेक 3 में दोनों कुणाल कपूर और आलिया रोमांस की सारी हदें पार करते नज़र आ रहे हैं। वे दोनों बिंदास होकर फिल्म में जान डाल रहे हैं।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=VwlZigLQIqU]