डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद होते हैं ये 4 विटामिन्स, जानें कारण और स्रोत
शरीर में प्रोटीन के साथ विटामिन्स का होना भी जरूरी है। अगर किसी एक विटामिन की कमी भी हो तो कई भयंकर रोग अपनी चपेट में लेते हैं। डायबिटीज से व्यक्ति के शरीर के अन्य हिस्सों पर असर पड़ता है। आंखों की रोशनी, हृदय रोग, किडनी फेल होना आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं। कई शोधों व अध्ययन के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है कि कुछ निश्चित विटामिन को अपने आहार में शामिल करने से आप मधुमेह को नियंत्रण में रख सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो विटामिंस
विटामिन ‘डी’
ऑस्ट्रेलिया में किए गए एक शोध में विटामिन-डी की कमी के कारण मधुमेह होने के खतरे के प्रति आगाह किया गया है। इसमें बताया गया है कि सूरज की रोशनी, जो विटामिन-डी का सबसे बड़ा स्रोत है, की कमी से लाखों लोग टाइप-2 डायबिटीज की चपेट में आ सकते हैं। स्टडी के दौरान पाया गया कि ऐसे लोग जिन व्यक्तियों में पर्याप्त विटामिन-डी मौजूद हैं, उनके डायबिटीज की चपेट आने की आशंका कम होती है। खून में विटामिन-डी के अतिरिक्त 25 नैनोमोल्स होने से डायबिटीज की चपेट में आने का खतरा 24 फीसदी तक घट जाता है। ऐसे लोग जिनके शरीर में विटामिन-डी के नैनोमोल्स की संख्या प्रति लीटर 50 से कम होती है, उनमें विटामिन-डी की कमी मानी जाती है। ऐसे लोग जिन्हें डायबिटीज का खतरा है, उन्हें विटामिन-डी लेना चाहिए।
कटनी के डीएसपी मनोज वर्मा निलंबित, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने लिया फैसला
विटामिन ‘ई’
डायबिटीज में रोगियों को विटामिन-ई का सेवन करना चाहिए क्योंकि यह शरीर में इंसुलिन की उत्पादन क्षमता को बढ़ाता है। इंसुलिन रक्त से शुगर की मात्रा को दूर रखता है। विटामिन-ई का सेवन डायबिटीज के खतरे से बचाता है। आमतौर पर मधुमेह रोगियों में हृदय रोग का खतरा होता है, लेकिन विटामिन-ई के सेवन से आप इससे बच सकते हैं। गेंहू, साग, चना, जौ, खजूर, चावल के मांढ, क्रीम, मक्खन, स्प्राउट और फल विटामिन-ई के समृद्ध स्रोत हैं।
विटामिन ‘सी’
विटामिन-ई की तरह विटामिन-सी भी शरीर में इंसुलिन की उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। विटामिन-सी रक्त में मिले शुगर को अलग करने में सहायक होता है, साथ ही इंसुलिन की मात्रा को शरीर की प्रत्येक कोशिकाओं में पहुंचाने का काम करता है। इस प्रकिया से ब्लड शुगर का स्तर कम हो जाता है। आंवला, संतरा, कीवी के सेवन से विटामिन-सी प्राप्त किया जा सकता है।
संसदीय समिति ने उर्जित पटेल से आरबीआई की स्वायत्ता, रिजर्व पर पूछे सवाल
विटामिन ‘के’
अगर आप अपने खाने में विटामिन-के ले रहे हैं तो आपको डायबिटीज होने का खतरा कम हो सकता है। विटामिन-के वसा में घुलनशील होता है। यह शरीर में रक्त का जमाव होने से रोकता है। विटामिन-के लेने से शरीर में इन्सुलिन बनाने की प्रक्रिया में मदद मिलती है, जो रक्त में ग्लूकोज के स्तर को ठीक रखता है। इसलिए आपके आहार में विटामिन के की मात्रा संतुलित होना भी जरूरी है, इसलिए विशेषकर हरी पत्तेदार सब्जियां ले जैसे पालक व ब्रोकली।