
- तीन घरों में हथियारों के बल पर एक दर्जन भर बदमाशों ने दिया बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम…..
- ग्रामीणों में दहशत…..
- सोने चांदी के जेवरातों के साथ लाखों की नगदी ले जानें की सूचना…
- एसपी सिटी भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर…
- डॉग स्कवॉड बदमाशों की तलाश में जुटी…
सहारनपुर:- थाना जनकपुरी क्षेत्रान्तर्गत के गांव पाडली खुशहाल पुर में एक दर्जन बदमाशों ने तीन घरों के परिवार को बंधक बनाकर हथियारों के बल पर डाली डकैती। उक्त बदमाशों ने लूट-पाट करते हुये घरों में मचाया उत्पात, परिवार को अंताकित कर बरपाया क़हर। तीन साल की बच्ची के पैरो से भी लूट ले गए चांदी की पायल। परिवार में मचा कोहराम, ग्रामीणों में दहशत। परिवार की महिलाओं में खोप देखने को मिला, बच्चे सहमे नज़र आए। सोने चाँदी के जेवर, लाखों रुपये की नगदी ले जानें की ग्रामीणों में चर्चाएं। परिवार सदमें में नहीं बता पाएं कुछ भी। एसपी सिटी महेंद्र सिंह यादव पुलिस फ़ोर्स के साथ घटना पर मौजूद, डॉग स्क्वॉड व फिंगर प्रिंट की टीम भी मौजूद। घटना को देखकर हर कोई सकते में।
आपकों बतादे क़ि जनकपुरी क्षेत्र में चोरों और बदमाशों के हौसले बुलन्द है, चोरियों का तो थाना छेत्र में बोलबाला है, लेकिन थाना प्रभारी पर फिर भी अधकारी मेहरबां, ना किसी घटना का खुलासा, ना अपराध पर नियंत्रण, आखिर क्यों जमे है थाने पर, थाना प्रभारी…??