ठप हुआ Google Meet, भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स ने बताई यह समस्याएं
गूगल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप गूगल मीट भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में ठप हो गया है। इसके चलते लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। गूगल मीट डाउन होने से यूजर्स को भारी समस्या हुई।
आपको बता दें कि 5 जून को सुबह से ही गूगल मीट डाउन है। सुबह से ही होने वाली ऑनलाइन क्लासेज और ऑफिस मीटिंग करने वाले लोगों को इसके चलते परेशानी हुई। डाउनडिटेक्टर पर दी गयी जानकारी के अनुसार गूगल मीट 5 जून को सुबह 6 बजकर 42 मिनट से डाउन था। सुबह 10 बजे तक डाउनडिटेक्टर पर तकरीबन 1000 लोगों ने इसके ठप होने की जानकारी दी।
गूगल मीट में आ रही समस्या को लेकर 63 फीसदी लोगों ने मीटिंग न ज्वाइन कर पाने की शिकायत की। जबकि 20 फीसदी लोगों ने लॉगिन में हो रही समस्या का जिक्र किया। गूगल मीट डाउन होने से सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, कोलकाता, चंडीगढ़ के यूजर्स को हुई।