वीरेन्द्र सहवाग खौफनाक क्रिकेटर या ट्विटर के ट्रौलिंग किंग
वीरेन्द्र सहवाग भारतीय क्रिकेट टीम के उन धुरंदर बल्लेबाजों में शुमार हैं। जिनके मैदान में उतरते ही गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे। उनके बेहतरीन खेल प्रदर्शन के सामने किसी भी टीम का टिक पाना मुश्किल हो जाता था। यही वजह रही कि सहवाग हमेशा भारत वासियों के प्रीय बल्लेबाज रहे। उनके सन्यास लेने के बाद, आजकल वो सोशल मीडिया में ट्विटर का इस्तेमाल कर ट्वीट करने के लिए मशहूर हो रहे हैं।
हाल ही में सहवाग ने श्री लंका के तेज गेंदबाज मंलिगा के बालों का मजाक बनाकर उनको जन्मदिन की बधाई दी। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए गौतम गंभीर को दो नाव खरीदने की सलाह दी। साथ ही स्पष्ट किया कि एक को इवेन और दूसरी को ऑड नम्बर के साथ खरीदें, ताकी यातायात के नियमों के कारण परेशानी न हो।
उनका यह खेल जब से शुरू हुआ, तबसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी उन्होंने अपने क्रकेट साथियों पर चुटकी ली तो कभी नेताओं पर। लेकिन अंदाज ऐसा कि सांप भी मर जाये और लाठी भी न टूटे। कभी-कभी तो हाल ये रहा कि सहवाग ने अपने फैंस के साथ मिलकर किसी की क्लास ही ले ली।
यह भी पढ़ें:फ़ॉर्म्युला वन को अलविदा कहेंगे विलियम्स के फेलिप मासा
अपने निराले और बेधड़क अंदाज के कारण सेहवाग अपने फैंस के खास बने हुए हैं। सहवाग के फैन कहते हैं कि सहवाग ज़रा भी नहीं बदले, बस पहले वे अँगरेज़ गेंदबाजों की धुलाई करते थे और अब अँगरेज़ पत्रकारों की। अभी हालिया मामले पर सहवाग ने एक पत्रकार को अपना समय देने से मना कर दिया था। जिसपर उनके ट्वीट की खूब तारीफे हुईं।
नज़फगढ़ के नवाब, “मुल्तान के सुल्तान” और “जेन मास्टर ऑफ़ माडर्न क्रिकेट” जैसे अनेक उपनामों से नवाज़े जाने जाने वाले बल्लेबाज हैं वीरेंद्र सहवाग। इनहोंने अपना पहला अन्तरराष्ट्रीय मैच 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
सहवाग टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं। खेल जीवन में अब तक 228 एकदिवसीय मैच में 13 शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से 7380 रन बनाए हैं। उनका एकदिवसीय बैटिंग औसत 34.65 का है। एकदिवसीय मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर 219 रन है।