ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखा हिना खान का हॉट लुक, कभी बिकनी फोटोस से बटोरी थी सुर्खिया
खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान भी मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं। जहां से उन्होंने अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। बिकनी फोटो में वो काफी बोल्ड नजर आ रही है। खासकर उनके स्टाइल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। हिना खान के नये लुक को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है।
हिना उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में एक हैं जो सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को रिप्लाइ भी देती हैं। हिना खान ने पिंक कलर की बिकनी पहनकर फोटो शूट कराया। समुंद्र किनारे खड़ी हिना की ये फोटो काफी बोल्ड नजर आ रही है। हिना के फैंस इनके Pics पर कमेंट भी कर रहे हैं।
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर व्हाइट ट्रांसपेरेंट गाउन में अपनी एक तसवीर शेयर की है. इस गाउन में नीचे की तरफ फ्रिल लगी हुई है. हिना गाउन में बेहद हसीन दिख रही है. कैमरे को देखकर एक्ट्रेस पोज दे रही है. उनके बाल खुले हुए है औऱ इसमें वो किसी परी से कम नहीं दिख रही. हालांकि एक्ट्रेस की ये तसवीर लेटेस्ट नहीं है, लेकिन यकीन मानिये आप भी हिना की इस अदा पर फिदा हो जाएंगे |
एक्ट्रेस की ये तसवीर देख फैंस घायल हो गए औऱ वो लगातार कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा, ‘आप मेरी सपनों की रानी हो.’ एक ने लिखा, ‘आपसे सुन्दर इस दुनिया में कोई नहीं है.’ एक ने लिखा, ‘मैम आप मेरी क्रश हो.’ एक ने लिखा, ‘बवाल लग रही है आप.’ वहीं, कई यूजर्स ने उनके ड्रेस की भी तारीफ की |
बता दें कि मालदीव वेकेशन पर हिना के साथ उनके पैरेंट्स और बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल भी साथ हैं। इनके साथ हिना ने कुछ ग्रुप फोटोज भी शेयर किये हैं। हिना खान की इस साल रिलीज वेब सीरीज ‘डैमेज्ड 2’ को भी लोगों ने खूब पसंद किया। इस वेब सीरीज ने हिना के करियर को और बेहतर किया। टीवी करियर में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के जरिये हिना खान को जबरदस्त पहचान मिली। बॉलीवुड फिल्म ‘हैक्ड’ में भी हिना काम जबरदस्त एक्टिंग कर चुकी हैं।
इससे पहले हिना खान ने मालदीव से अपनी ग्लैमरस तसवीरें शेयर की थी. उन्होंने ब्लू बिकिनी में अपनी तसवीर शेयर की थी, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं. तसवीर में उनके सिर पर हैट है और वो समुद्र किनारे पोज दे रही है. बिकिनी के ऊपर उन्होंने सरग कैरी किया है.